देश में खुदरा महंगाई दर में तेज उछाल देखने को मिला है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में खुदरा मुद्रास्फीति 6.95 प्रतिशत थी जो अप्रैल में छलांग लगाने ते हुए 7.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है.खुदरा महंगाई दर में आया यह उछाल मुख्यत: ईधन और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण माना जा रहा है. उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई आंकड़ा (consumer price-based inflation figure) लगातार चौथे माह रिजर्व बैंक की ऊपरी सहनशीलता सीमा (Upper tolerance limit) से काफी ऊपर रहा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर दो फीसदी से छह फीसदी के बीच रखने का आदेश दिया है. आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)बॉस्केट का लगभग आधा है, अप्रैल में कई महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई. सब्जियों और खाद्य तेज की कीमतों में वृद्धि के कारण इसमें आगे भी तेजी बनी रह सकती है.
- ये भी पढ़ें -
* "क्या इसीलिए नेहरू जी ने किया था पहला संशोधन..." : 'लक्ष्मणरेखा' वाले चिदम्बरम के बयान पर रिजिजू का पलटवार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* गाजियाबाद : चलती कार पर उलटे बैठ युवक दिखा रहा था 'फुल टशन', अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें
योगी आदित्यनाथ की पसंद नहीं थे मुकुल गोयल, जानिए DGP को हटाए जाने की पूरी कहानी