दिल्ली में दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाई जाएंगी पाबंदियां : गोपाल राय

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण की मौजूदा स्थिति और इसके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक्शन प्लान को लेकर समीक्षा बैठक की

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज प्रदूषण (Pollution) की मौजूदा स्थिति और इसके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक्शन प्लान को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें अभी तक चलाए गए सभी अभियानों की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली. विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली (Diwali) के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. ऐसे में GRAP के हिसाब से दिल्ली में जो पाबंदियां लगनी चाहिए वे लगेंगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी. 

गोपाल राय ने कहा कि 28 नवंबर से ‘'रेड लाइट, ऑन गाड़ी ऑफ'' अभियान शुरू होगा. पहले एक महीने यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें सिविल डिफ़ेंस के 2500 वॉलेंटियर्स को लगाया जाएगा. सौ बड़े चौराहों को इसके लिए चिन्हित किया जाएगा. यह काम दो शिफ्ट में ये काम करेंगे.

पटाखों को लेकर हो रही राजनीति पर गोपाल राय ने कहा कि, हम सबकी जिम्मेदारी है, और हम सभी के सहयोग से प्रदूषण को बढ़ने से रोक सकते हैं. हमें इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

क्या स्थिति बिगड़ने पर ऑड-ईवन भी लागू होगा? इस सवाल पर राय ने कहा कि, अभी इस पर कुछ चर्चा नहीं है, अभी इतना ज़्यादा प्रदूषण नहीं है. इस पर बाद में विचार किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, दीवाली से पहले GRAP के तहत पाबंदियां लागू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News | Delhi में BNS के तहत पहली सजा, Rape Case में उम्रकैद, 18 दिन में फैसला | Delhi News
Topics mentioned in this article