पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में 2 जनवरी तक दिन-रात खुले रहेंगे ढाबे-रेस्तरां

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय इस पर्यटन सीजन में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने यह निर्णय पर्यटन सीजन में प्रदेश में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है
नई दिल्‍ली:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में आने वाले सैलानियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेस्तरां, ढाबे, चाय तथा खान-पान की अन्य दुकानें 2 जनवरी, 2023 तक दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह निर्णय शिमला से विधायक हरीश जनारथा, मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी के आग्रह पर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय इस पर्यटन सीजन में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस व्‍यवस्‍था को आगे भी जारी रखने पर विचार कर सकती है, हालांकि इसमें संबंधित संस्थानों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा. मुख्‍यमंत्री ने पड़ोसी देशों में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले सैलानियों से कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat