क्या गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयार है राजपथ? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के कामों की समीक्षा की. साथ ही नवविकसित राजपथ की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सेंट्रल विस्टा परियोजनास्थल का दौरा किया
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर राजपथ पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अगले सप्ताह होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड नए लुक में तैयार हो रहे सेंट्रल विस्टा पर आयोजित की जाएगी. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके मद्देनजर सरकार 26 जनवरी से पहले राजपथ को तैयार करने में जुटी है. आइए देखते हैं कि गणतंत्र दिवस की परेड से पहले राजपथ पर कितनी तैयार हो चुकी है और कितना काम अब भी बाकी है. 

अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश स्टाइल की कुर्सियां, लाइट और पानी की निकासी से जुड़े नए रास्ते तैयार हैं. हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते काम धीमा पड़ गया है. 

हालांकि, अभी 8 दिन का समय बचा हुआ है. सड़क को बराबर यानी समतल किया जा रहा है. मजदूर कड़ी मेहनत से अपने काम में लगे हुए हैं. जब एनडीटीवी ने इलाके का दौरा किया तो पाया कि कालीन और सफाई का काम चल रहा था. 

अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति सलामी के लिए पाथ-वे का एक हिस्सा तैयार नहीं है. नए टॉयलेट ब्लॉक और पाथ-वे का काम 26 जनवरी तक पूरा नहीं हो पाएगा. 

READ ALSO: ''गलत परंपरा'' : गणतंत्र दिवस झांकी को लेकर राज्‍यों vs केंद्र के 'विवाद' पर सरकार के सूत्रों का पलटवार

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के कामों की समीक्षा की. साथ ही नवविकसित राजपथ की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 

Advertisement

पुरी ने ट्वीट कर कहा, ''परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का दौरा किया. पिछले दिनों हुई अप्रत्याशित बारिश और ओमिक्रॉन के मौजूदा प्रकोप के बावजूद परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से प्रगति पर है.''

शहरी विकास मंत्रालय के सचिलव मनोज जोशी ने एनडीटीवी से कहा, "सारा काम पटरी पर है. हम राजपथ को 26 जनवरी तक तैयार कर लेंगे."

Advertisement

गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए राजपथ पर इस बार करीब 24,000 लोगों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. कोविड महामारी के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा. 

READ ALSO: राजनीतिक वजहों से नेताजी की विरासत का आंशिक दोहन किया गया: अनीता बोस-फाफ

अधिकारियों ने कहा कि परेड के रूट में कोई परिवर्तन नहीं है. एक अधिकारी ने बताया, "पानी की निकासी से जुड़े बेहतर रास्ते, माइक्रो इरिगेशन सिस्टम, कुछ पैदल पथ और बैठने के लिए बेहतर मॉडल कुर्सियां तैयार की जा रही हैं."

Advertisement

477 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा राजपथ परियोजना का काम अभी बाकी है और बचा हुआ काम अब गणतंत्र दिवस समारोह के बाद पूरा किया जाएगा. परियोजना को दिसंबर में पूरा किया जाना था, लेकिन महामारी और उससे जुड़े प्रतिबंधों, बेमौसम बारिश समेत अन्य वजहों से परियोजना को पूरा करने में देरी हुई. 

वीडियो : गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर मंडी में मिला बम, हल्‍के विस्‍फोट के जरिये किया निष्क्रिय

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026
Topics mentioned in this article