ड्रग्स पर खुलेगी 3 लिफाफों में बंद रिपोर्ट, CM मान ने दिए बड़ी कार्रवाई के संकेत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन लोगों ने पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद किया है, उन पर क़ानून के मुताबिक़ सख़्त कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस रिपोर्ट में बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बंद तीन लिफाफों की रिपोर्ट जो पिछली सरकारों में नहीं खोली गई, वो मुख्यमंत्री भगवंत मान की रजामंदी के बाद रिपोर्ट खुल चुकी है. इस रिपोर्ट में बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन लोगों ने पंजाब की जवानी बर्बाद की उन पर क़ानून के मुताबिक़ सख़्त कार्रवाई होगी.

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, " पंजाब में ड्रग्स के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं. पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
-- इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची

Featured Video Of The Day
Donald Trump Golden Dome Missile Shield: Russia-China से निपटने के लिए Trump का प्लान क्या है?
Topics mentioned in this article