कर्नाटक में NEET Exam के दौरान छात्र का जनेऊ उतरवाने से बड़ा बवाल, सेंटर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

रविवार को देशभर में राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)- 2025 आयोजित की गई थी. इसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. लेकिन परीक्षा में प्रवेश से पहले छात्र का जनेऊ उतरवाने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथों में अपना-अपना जनेऊ लिए एग्जाम सेंटर के बाहर प्रदर्शन करते लोग.

राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET Exam) के दौरान छात्र का जनेऊ उतरवाने को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया है. मामला दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के कलबुर्गी से सामने आया है. जहां रविवार को सेंट मेरीज स्कूल में नीट परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने एक छात्र को जनेऊ उतारने को कहा. जिसके बाद ब्राह्मण समुदाय के कई लोग एग्जाम सेंटर के बाहर जमा हो गए और अपना-अपना जनेऊ दिखाते हुए धरने पर बैठ गए.

जनेऊ उतारने के बाद ही एग्जाम सेंटर में मिलेगी प्रवेश

अधिकारियों का कहना था कि छात्र श्रीपद पाटिल को परीक्षा केंद्र में जनेऊ पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा, इसे उतारने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. इसके बाद ब्राह्मण समुदाय के लोग परीक्षा केंद्र के सामने इकट्ठा हो गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. साथ ही, अधिकारियों के इस कदम की निंदा करते हुए जिम्मेदारी तय करने की मांग की.

पिता बोले- मेरा बेटा जनेऊ मेरे हाथ में रखकर परीक्षा देने गया, यह गलत

प्रदर्शनकारी सुधीर पाटिल ने कहा, "मेरा बेटा परीक्षा देने के लिए आया था, लेकिन इन लोगों ने कहा कि वह जनेऊ के साथ अंदर नहीं जा सकता. मैंने इनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे भीतर आने की अनुमति नहीं दी. मेरे बेटे ने जनेऊ मेरे हाथ में दे दिया और वह परीक्षा देने चला गया. यह गलत है, जनेऊ हमारे धार्मिक संस्कारों का हिस्सा है."

विरोध-प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विरोध-प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद कई संगठनों और लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. कई लोगों ने इसे धार्मिक आजादी पर रोक करार दिया और अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की.

देश भर में 5433 सेंटरों पर आयोजित हुई नीट परीक्षा

उल्लेखनीय है कि रविवार को देशभर में राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)- 2025, आयोजित की गई थी. इसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. यह परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CMF Phone Pro 2 लॉन्च, ChatGPT Updates के अलावा बहुत कुछ | News Of The Week
Topics mentioned in this article