पैगंबर पर टिप्पणी का मामला : कई राज्यों में हुई हिंसा को लेकर 400 से ज्यादा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हिंसा के विभिन्न मामलों में अब तक 316 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के घर बुलडोजर से किए ध्वस्त

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
देश के विभिन्न राज्यों में हुई हिंसा के मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है (प्रतीकात्मक फोटो).
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बंगाल के नदिया जिले में एक लोकल ट्रेन पर हुआ हमला
  • रविवार को हिंसा और विरोध की छिटपुट घटनाएं हुईं
  • यूपी के नौ जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की गईं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बीजेपी के दो पूर्व पदाधिकारियों की ओर से पैगंबर (Prophet) मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों (Controversial Remarks) के खिलाफ शुक्रवार को कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन (Violent Protests) हुए. इन मामलों में कार्रवाई की गई है और अब तक 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश (UP) में प्रशासन ने दूसरे दिन भी इसमें शामिल आरोपियों के 'अवैध' घरों को ध्वस्त किया. रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले के बेथुआडाहारी रेलवे स्टेशन पर शाम को एक लोकल ट्रेन पर हमला करके उसको नुकसान पहुंचाने सहित हिंसा और विरोध की छिटपुट घटनाएं हुईं. हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा जारी रही.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आठ जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज करते हुए 316 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की शाम को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'राज्य के आठ जिलों से 316 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.'

उन्होंने बताया कि, 'प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 79, हाथरस में 51, आंबेडकर नगर में 34, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 15, अलीगढ़ में छह और जालौन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' कुमार ने कहा कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. कुल 316 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

यूपी के एडीजी ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल हुए. मुरादाबाद में दो आरक्षी, आंबेडकरनगर में आठ पुलिसकर्मी, प्रयागराज में तीन पुलिसकर्मी व अन्‍य प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि उपद्रव के दौरान सहारनपुर में जनता के दो वाहन पलटने से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि प्रयागराज में छह वाहन (चार मोटर साइकिल, पीएसी का एक ट्रक तथा एक मोटरसाइकिल) क्षतिग्रस्त हुए. उन्होंने बताया कि इनमें पांच वाहनों में आगजनी की गई तथा तीन में तोड़फोड़ की गई.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में तीन जून को हुई हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक नजीर बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति के साथ पेश आएं और एक भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और कोई दोषी छोड़े नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विगत दिनों कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, आंबेडकर नगर आदि जिलों में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति एवं सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले तीन जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी और तब भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे, जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शांति बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शांति व्यवस्था चिर स्थायी रहे, इसके लिए सतर्क सावधान रहना होगा.

हिंसा करने वालों को परोक्ष चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद एक शनिवार जरूर आता है….'' कुमार ने अपने ट्वीट के साथ एक इमारत की तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर की तस्वीर भी साझा की.

सहारनपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा के दो आरोपियों के मकानों को पुलिस ने शनिवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. सहारनपुर से मिली खबर के अनुसार, पुलिस प्रशासन ने हंगामा करने वाले दो आरोपियों को चिन्हित करके उनकी अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलाया.

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उपद्रव मचाने वाले दो मुख्य आरोपियों मुजम्मिल निवासी राहत कॉलोनी, 62 फुटा रोड और अब्दुल वाकिर निवासी खता खेड़ी के मकानों पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बुलडोजर चलाया गया. उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.

प्रयागराज और सहारनपुर समेत राज्य के कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की थी और पथराव किया था.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर जुमे की नमाज के बाद लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की थी. पुलिस के मुताबिक लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई थी.

बीते तीन जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी क्योंकि दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी बहस के दौरान शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से ‘‘विवादित'' टिप्पणी करने के विरोध में दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था और इस दौरान ईंट-पत्थर फेंके गए थे.

यह भी पढ़ें- 

रांची हिंसा : कैमरे में कैद, भीड़ के पथराव से बचने के लिए भागती हुई नजर आई पुलिस

'प्रयागराज हिंसा के आरोपी के घर बरामद हुए अवैध हथियार', यूपी पुलिस का दावा; 10 प्रमुख बातें

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को इस्लाम के अनुसार माफ कर देना चाहिए : जमात उलमा ए हिन्द

Featured Video Of The Day
Top News Today: Rainfall | Flash Floods | Chhangur Exposed | Bihar Crime News | Sharda University
Topics mentioned in this article