कारम डैम को लेकर सीएम शिवराज ने दी अच्छी खबर, कहा- 'संकट टल गया है'

मध्य प्रदेश के धार के कारम डैम में रिसाव की घटना को काबू कर लिया गया है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं
भोपाल:

मध्य प्रदेश के धार के कारम डैम में रिसाव की घटना को काबू कर लिया गया है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है, धीरे धीरे खत्म हो जाएगा.बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है. प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं. कल आजादी का अमृत महोत्सव अपने गांव में अपने घर में मनाए.आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए वह सफल हुए.

बता दें कि प्रशासन ने डैम में रिसाव को देखते हुए 18 आदिवासी गांवों से लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराया था. ये सभी गांव धार और खारगांव जिले के हैं. इन ग्रामीणों को जिन सुरक्षित स्थान पर रखा गया था वो डैम साइट से 35 किलोमीटर दूर है. लेकिन प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करते हुए ये सभी ग्रामीण डैम में जारी रिसाव के बीच अपने गांव लौट रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से इन कैंपों में ही रहने की अपील की थी. इन सब के बीच पैरेलल चैनल से निर्माणाधीन डैम से पानी निकलना प्रारंभ हो गया है. प्रशासन मौके पर मौजूद है और अलर्ट मोड पर है. पानी निकाले जाने के बाद ही डैम की मरम्मत का काम किया जा सकेगा. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि बड़े पत्थरों की वजह से काम को पूरा करने में देरी हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Patna में दो बच्चों की मौत पर बवाल, Atal Path पर आगजनी, Car में मिले थे भाई-बहन के शव | Bihar News
Topics mentioned in this article