झूठ बोलकर दोस्ती, शारीरिक संबंध और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल... हरिद्वार में 'सोनू' बने इकबाल का पर्दाफाश

महिला को इकबाल के बदले हुए व्यवहार पर शक हुआ, तो उसे पता चला कि 'सोनू' असल में इकबाल है. महिला ने इसका विरोध किया तो इकबाल ने वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 50,000 रुपये की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

हरिद्वार में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर एक महिला को धोखा दिया. इकबाल नाम के इस शख्स ने 'सोनू' के फर्जी नाम से एक अकाउंट बनाया और एक महिला से दोस्ती की. यह दोस्ती धीरे-धीरे शादी के वादे तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और इकबाल ने चुपके से महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए.

जब महिला को इकबाल के बदले हुए व्यवहार पर शक हुआ, तो उसे पता चला कि 'सोनू' असल में इकबाल है. महिला ने इसका विरोध किया तो इकबाल ने वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 50,000 रुपये की मांग की.

इसके बाद, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बहादराबाद पुलिस ने 'ऑपरेशन कालनेमी' के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलौर निवासी इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Featured Video Of The Day
UP News: सड़कों पर क्यों उतरे मुसलमान? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article