पुणे में धोखाधड़ी मामले में जेल जा चुका है अग्निकांड में गिरफ्तार 'सिरफिरा आशिक'

इंदौर (Indore) में एकतरफा प्रेम में 22 वर्षीय युवती को 'सबक सिखाने के लिए' रिहायशी इमारत में आग लगाकर सात लोगों की हत्या का आरोपी पुणे (Pune) में एक निवेश सलाहकार फर्म की धोखाधड़ी के मामले में ढाई महीने जेल में रह चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आग की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. 
इंदौर:

इंदौर (Indore) में एकतरफा प्रेम में 22 वर्षीय युवती को 'सबक सिखाने के लिए' रिहायशी इमारत में आग लगाकर सात लोगों की हत्या का आरोपी पुणे (Pune) में एक निवेश सलाहकार फर्म की धोखाधड़ी के मामले में ढाई महीने जेल में रह चुका है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (DSP) सम्पत उपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया,‘‘भीषण अग्निकांड को अंजाम देने पर गिरफ्तार शुभम दीक्षित उर्फ संजय (27) एक निवेश सलाहकार फर्म की धोखाधड़ी के मामले में पुणे के जेल में वर्ष 2018 के दौरान ढाई महीने बंद रहा है और बाद में जमानत पर छूटा था.''

उन्होंने बताया कि दीक्षित को इंदौर के लोहा मंडी क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ जारी है तथा देश भर में उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है. उपाध्याय ने बताया कि दीक्षित ने 22 वर्षीय युवती से शादी में नाकाम रहने पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात स्वर्ण बाग कॉलोनी की रिहायशी इमारत की पार्किंग में युवती के स्कूटर को आग के हवाले कर दिया था.

उन्होंने बताया कि बाद में लपटों ने गहरे धुएं के साथ बढ़कर विकराल रूप धारण कर लिया था जिससे इमारत में रहने वाले एक दम्पती समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए थे. डीसीपी के मुताबिक दीक्षित ने इसी इमारत में रहने वाली युवती को ‘‘सबक सिखाने के लिए'' उसके स्कूटर में आग लगाई थी. उन्होंने बताया,‘‘दीक्षित अलग-अलग अंतरालों में इस इमारत में दो बार रहा है और वहीं संबंधित युवती से उसका परिचय हुआ था. इस दौरान युवती से उसका विवाद भी हुआ था और पड़ोसियों ने उसे समझाया था कि उसे युवती से गलत बर्ताव नहीं करना चाहिए.''

Advertisement

उपाध्याय ने बताया कि दीक्षित उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और उसने भोपाल के एक महाविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई आखिरी सेमेस्टर में छोड़ दी थी. डीसीपी ने बताया,‘‘दिल्ली और इंदौर की निजी कंपनियों में दीक्षित छोटी-मोटी नौकरियां करता रहा है. लेकिन वह रोजगार के दौरान कहीं भी टिककर नहीं रह सका.'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीषण अग्निकांड को लेकर दीक्षित के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) और 436 (भवन को जलाकर खाक करने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ का कुचेष्टापूर्ण इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : इंदौर में भीषण आगजनी से सात लोगों की मौत के मामले में आरोपी को थाने में युवती ने जड़ा तमाचा

Advertisement

इंदौर अग्निकांड : 7 लोगों की हत्या का आरोपी ‘सिरफिरा आशिक' गिरफ्तार, महिला की कहीं और शादी तय होने पर खुन्नस में था

Advertisement

उत्तर प्रदेश : एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली

इसे भी देखें : इंदौर में एक युवती से एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने लगाई थी आग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के घर में ही छिपा था हमला करने वाला? | City Centre