कोरोना के कारण चीन से कच्चे माल के आयात में आई कमी, CTI ने पीएम को पत्र लिखकर विकल्प तलाशने की मांग की

बृजेश गोयल ने कहा कि वैसे भी चीन से कारोबार करना भारत के लिए ठीक नहीं है. वहीं से कोरोना जैसी महामारी उभरी, जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है
नई दिल्‍ली:

कोरोना के कारण चीन में प्रोडक्शन काफी कम हो गया है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन भी प्रभावित हुआ है. इस कारण चीन से आयात पर काफी असर पड़ा है. चीन से भारत में कैमिकल, फार्मा, मेडिकल, मशीनरी रॉ मैटेरिटेल और इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल पार्ट्स आदि सामान ज्यादा आता है. व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा है कि चीन में प्रोडक्शन कम हो गया है, ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत आ रही है, पोर्ट पर माल नहीं पहुंच रहा है, इससे भारत का मार्केट भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे हालात से बचने के लिए केंद्र सरकार को अभी से जरूरी कदम उठाने होंगे. समय आ गया है कि भारत सरकार चाइनीज माल के विकल्प पर फोकस करे. देश में ही प्रोडक्शन बढ़ाना होगा. यदि कोई माल अपने यहां नहीं बनता है तो चीन को छोड़कर दूसरे देशों से आयात करना होगा. 

बृजेश गोयल ने कहा कि वैसे भी चीन से कारोबार करना भारत के लिए ठीक नहीं है. वहीं से कोरोना जैसी महामारी उभरी, जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचाई. लोगों की मौतें हुईं. कई देशों को आर्थिक मंदी का शिकार होना पड़ा. सीमा पर चीन के सैनिक भारतीय सेना के साथ जबरन उलझते हैं. मारपीट की नौबत आती है. चीन को सबक सिखाना होगा. चीनी निर्भरता कम होगी और देश में माल बनेगा, तो हिन्दुस्तान आर्थिक तौर पर भी मजबूत होगा. भारत सरकार को चीनी उत्पादों की निर्भरता खत्म करनी चाहिए और अन्य देशों का विकल्प तैयार करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Avalanche: Chamoli के माणा गांव में बर्फ़ीला तूफ़ान, IMD का Red Alert | NDTV Xplainer