उत्तर प्रदेश : एक दिन में रिकॉर्ड 25032 मेगावाट बिजली की आपूर्ति

ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सफल क्रियान्वयन व ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिकों की मेहनत को दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सरकार बनने से अब तक 9000 मेगावाट की बढ़ी मांग
नई दिल्ली:

ऊर्जा विभाग ने 16-17 जुलाई की रात को लगातार प्रदेश में अब तक की सर्वाधिक 25032 मेगावाट बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पूर्व 30 जून को 24926 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की थी. पिछले करीब एक माह से प्रदेश में मांग के सापेक्ष 24 हजार मेगावाट या इससे अधिक की विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सफल क्रियान्वयन व ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिकों की मेहनत को दिया है. उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों व निदेशकों को नाईट पेट्रोलिंग कर सबको निर्बाध बिजली की सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है. 

'बिजली कंपनी बदलने का मिलेगा विकल्प', जानिए संसद में विद्युत संशोधन बिल समेत कौन से विधेयक पेश होंगे

उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में प्रदेश में 9 हजार मेगावाट बिजली की मांग बढ़ी है. मांग का बढ़ना बताता है कि प्रदेश प्रगति के पथ पर है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 17-18 जुलाई को 2020 में सर्वाधिक 23867 मेगावाट की अधिकतम आपूर्ति की गई थी. प्रदेश में 2016-17 तक लगभग 16000 मेगावाट की ही अधिकतम मांग रहती थी.

बताया कि प्रदेश की ट्रांसमिशन क्षमता वर्ष 2016-17 के 16,348 मेगावाट से 9000 मेगावाट बढ़कर अब 26,000 मेगावाट हो चुकी है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह 28000 मेगावाट व साल 2025 तक प्रदेश में यह क्षमता 32,400 मेगावाट होगी. ट्रांसमिशन की आयात क्षमता भी वर्ष 2016-17 के 7800 मेगावाट के मुकाबले 6800 मेगावाट बढ़कर अब 14,600 मेगावाट हो गई है.

Advertisement

बताया कि सरकार ने 12,111.75 करोड़ रूपये की लागत से 765 केवी के 12, 400 केवीए के 34, 220 केवी के 72 व 132 केवी के 119 पारेषण उपकेंद्रों का निर्माण करवाया है. जिसकी वजह से आज बिजली की आपूर्ति का तंत्र बहुत बेहतर हो चुका है. सरकार बनने से अब तक 45 हजार 85 सर्किट किमी पारेषण लाइन भी बनाई गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी विधाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 26,937 मेगावाट है जो कि चार वर्ष पूर्व की क्षमता से लगभग 4000 मेगावाट अधिक है. 2024 तक इसमें 8262 मेगावाट की वृद्धि होगी. वर्ष 2022 तक ऊर्जा विभाग के राज्य तापीय विद्युतगृहों का उत्पादन 7,260 मेगावाट बढ़कर 12734 मेगावॉट हो जाएगा और 34,500 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रहेगी.

Advertisement

बिजली विभाग का पड़ा छापा, तो अवैध कनेक्शन काटने के लिए सांप की तरह रेंगते हुए गया शख्स, फिर किया कुछ ऐसा - देखें Video

Advertisement

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 54 फीसदी ज्यादा बिजली दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अधिकतम आपूर्ति में हुए इजाफे से फीडर तक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील में साढ़े 21 घंटे, जिले में 24 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder Case में Editors Guild ने जल्द जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की