प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला, लेकिन जाने के बारे में निर्णय नहीं : BSP प्रमुख मायावती

Ram Mandir Pran Pratishtha: बसपा नेता ने कहा, ''हमारी पार्टी एक धर्म निरपेक्ष पार्टी हैं और सभी धर्मों का एक बराबर सम्मान करती है. चाहे किसी भी धर्म का मामला हो, हमारी पार्टी ने किसी का भी विरोध नहीं किया है. बहुजन समाज पार्टी ही देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जो धर्म निरपेक्ष है.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Pran Pratishtha Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उन्हें अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है लेकिन बसपा के कई कार्यक्रम होने की वजह से उन्होंने अभी वहां जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. बसपा नेता मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ''अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मुझे मिला है. कार्यक्रम में जाने पर अभी मैंने कोई फैसला नहीं किया हैं, क्योंकि अभी मैं अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में बहुत व्यस्त हूं.''

उन्होंने कहा, ''अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है, हम उसका स्वागत करते हैं और अगर बाबरी मस्जिद को लेकर कोई कार्यक्रम होगा तो उसका भी हम स्वागत करेंगे.''

बसपा नेता ने कहा, ''हमारी पार्टी एक धर्म निरपेक्ष पार्टी हैं और सभी धर्मों का एक बराबर सम्मान करती है. चाहे किसी भी धर्म का मामला हो, हमारी पार्टी ने किसी का भी विरोध नहीं किया है. बहुजन समाज पार्टी ही देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जो धर्म निरपेक्ष है.''

Advertisement

मायावती ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का वह स्वागत करती हैं. उन्होंने कहा ‘‘वहां जाने या न जाने के बारे में अभी मैंने कोई फैसला नहीं किया है. भविष्य में इस बारे में जो भी निर्णय लिया जायेगा, मीडिया को उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- "अहंकार नहीं...": क्यों चारों शंकराचार्य राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल...?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें