राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शुरू

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, "अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
जयपुर:

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ. भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी.

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, "अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा."

पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस मतदान केंद्र की 'वेबकास्टिंग' भी की जा रही है.

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं. उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें :

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान