यश दयाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नाबालिग रेप केस में हाईकोर्ट से राहत नहीं

क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट ने नाबालिग रेप केस में राहत देने से इनकार कर दिया है. उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yash Dayal
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यश दयाल को नाबालिग के रेप केस में हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
  • इससे पहले गाजियाबाद में ही यश दयाल के खिलाफ ऐसा ही केस दर्ज हुआ था
  • आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल का आईपीएल में रहा है शानदार प्रदर्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेटर यश दयाल को हाई कोर्ट से रेप केस में राहत नहीं मिली है. अदालत ने रेप के मामले में गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए स्टे नहीं दे सकते हैं. अदालत ने मामले में केस डायरी तलब करते हुए 22 अगस्त को सुनवाई तय की है. मामले में बहस करते हुए यश दयाल के अधिवक्ता कुणाल जैमन ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ गाजियाबाद में भी एक लड़की ने रेप का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, लेकिन उसके 7 दिन बाद ही जयपुर में दूसरी लड़की ने मामला दर्ज करवा दिया, इस मामले में पूरा गिरोह सक्रिय है, जो इस तरफ के मुकदमे दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करना चाहता है.

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जयपुर में केस दर्ज किया गया था. यूपी के 27 साल के क्रिकेटर पर इससे पहले गाजियाबाद की एक लड़की ने ऐसा ही आरोप लगाया था. उसका दावा था कि दयाल से उसका 5 साल से रिश्ता रहा है.आरोप है कि यश दयाल ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया.

जयपुर के सांगानेर सदर के एसओ अनिल जैमन ने बताया कि नई एफआईआर दर्ज की गई है. यश दयाल के खिलाफ पास्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) कानून और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि खिलाड़ी ने पहली बार 2023 में उसके साथ दुष्कर्म किया था, जब वह 17 साल की थी, आरोप लगाया गया है कि इसी साल अप्रैल में सीतापुरा इलाके के एक होटल में भी ऐसा ही हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसके करियर में मदद का वादा किया था. उसने इस साल अप्रैल में आईपीएल के लिए जयपुर में रहते हुए उससे संपर्क किया और उसे होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया.

Advertisement

मध्यम गति के गेंदबाज यश दयाल घरेलू क्रिकेट में बड़े गेंदबाज है. उसने 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए खेलना शुरू किया. उन्होंने 27 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 84 विकेट लिए हैं. उन्होंने 71 टी20 मैचों में 66 विकेट लिए हैं. दयाल ने 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की और फिर आरसीबी में शामिल हुए. आरसीबी ने 2024 की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. आरसीबी ने इस सीजन भी दयाल को अपनी टीम में बनाए रखा और वह रजत पाटीदार की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने वाली टीम का वो हिस्सा थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Trafficking: बच्चे क्यों बनते हैं मज़दूर? बाल श्रम के 'अर्थशास्त्र' को समझिए | Bhuwan Ribhu
Topics mentioned in this article