भारतीय रिजर्व बैंक देगा मंदी से घिरी सरकार को बड़ी राहत, सरप्लस फंड देने का फैसला

केंद्र सरकार 176051 करोड़ रुपये का सरप्लस फंड देगा भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई में हुई आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार को 176051 करोड़ रुपये का सरप्लस फंड देगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंदी से जूझती सरकार के लिए आरबीआई से मिलने वाली रकम महत्वपूर्ण
आरबीआई ने औसतन सालाना 20,000 करोड़ की रकम ही सरकार को दी
औसतन सालाना 54,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड सरकार को दिया गया
नई दिल्ली:

एक अहम फैसले में आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड ने भारत सरकार को करीब पौने दो लाख करोड़ का सरप्लस फंड ट्रांसफर करने का फैसला किया है. इससे बेशक सरकार को बड़ी राहत मिलेगी. सोमवार को मुंबई में हुई आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड की बैठक में सरकार को एक बड़ा तोहफा मिला. बैठक में फैसला किया गया कि सरकार को सरप्लस फंड दिया जाएगा.

साल 2019-20 में आरबीआई सरकार को 176051 करोड़ रुपये का सरप्लस फंड ट्रांसफर करेगा. इसमें 2018-19 का 123414 करोड़ का सरप्लस है और इकानामिक कैपिटल फ्रेमवर्क के नए पैमाने के तहत 52637 करोड़ रुपये शामिल हैं.

मंदी से जूझती सरकार के लिए यह रकम कितनी बड़ी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2004 से 2014 के बीच आरबीआई ने औसतन सालाना 20,000 करोड़ की रकम ही सरकार को दी है. सन 2015 से 2019 के बीच औसतन सालाना 54,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड सरकार को दिया गया.

मंदी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला हमला, पीएम मोदी से पूछा, ''इस अर्थव्यवस्था को कौन बचाएगा''

नीति आयोग के विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपना खर्च बढ़ा पाएगी.  नीति आयोग के विशेषज्ञ टी हक का कहना है कि अर्थव्यवस्था में डिमांड की कमी को दूर करने के लिए पब्लिक स्पेंडिंग बढ़ानी होगी. सरकार को पीएम किसान योजना के तहत किसानों को जो वार्षिक 6000 रुपये मिलता है उसे डबल करके 12000, यानी प्रति महिने 1000 देने पर विचार करना चाहिए.

मंदी के अंदेशे के बीच सरकार ने विदेशी निवेशकों पर बढ़े सरचार्ज को वापस लिया, 10 बड़ी बातें

Advertisement

पिछले शुक्रवार को ही वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कर उद्योग जगत को राहत देने का ऐलान किया था.अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में जुटी सरकार के लिए आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड का फैसला सही वक्त पर आया है.

VIDEO : वित्त मंत्री ने खोलाी राहतों का पिटारा

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison
Topics mentioned in this article