'जब तक अपराध साबित नहीं होता, तब तक आरोपी निर्दोष': आर्यन खान पर रज़ा मुराद

इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और  एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी आर्यन के समर्थन में ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया है और कहा है कि यह एक युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ऋतिक रोशन ने भी आर्यन खान का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रज़ा मुराद 14 अक्टूबर को अयोध्या रामलीला में 'कुंभकरण' की भूमिका निभाएंगे.
रामपुर:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा एक कथित ड्रग मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan)  की गिरफ्तारी के चल रहे विवाद के बीच, मशहूर अभिनेता रज़ा मुराद (Raza Murad) ने कहा, "कानून कहता है कि जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता तब तक आरोपी निर्दोष है."

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2 अक्टूबर की रात एक क्रूज शिप पर कथित ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश के रामपुर में अभिनेता मुराद ने कहा कि वह 14 अक्टूबर को अयोध्या रामलीला में 'कुंभकरण' की भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने कहा, "यह एक अच्छा उदाहरण है कि रामलीला में हर धर्म के लोग भाग ले रहे हैं." मुराद ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चल रही घटना पर भी मीडिया से बात की और कहा कि विरोध-प्रदर्शन करने वालों में एक की भी जान नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए या कार्रवाई और प्रतिक्रिया में एक भी जान नहीं गंवानी चाहिए."

Advertisement

बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर कैमरा से नजरें बचाकर छुप कर कार में रोती दिखीं गौरी खान, देखें वायरल Video

Advertisement

जब से आर्यन खान से जुड़ी खबर सामने आई है तब से फिल्म इंडस्ट्री के फैंस और दोस्त इस मामले में शाहरुख का समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले, अभिनेता शेखर सुमन भी आर्यन खान के समर्थन में सामने आए थे और कहा था, "मेरा दिल शाहरुख खान और गौरी खान के लिए है. एक माता-पिता के रूप में, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं कि उन पर क्या बीत रही होगी.  माता-पिता के लिए इस तरह की पीड़ा से गुजरना आसान नहीं होता है."

Advertisement

इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और  एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी आर्यन के समर्थन में ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया है और कहा है कि यह एक युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ऋतिक रोशन ने भी आर्यन खान का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा था.

Advertisement

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले में आरोपी महिला सैनेटरी पैड में छुपाकर ले गई थी ड्रग्‍स: NCB का खुलासा

आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल सहित आठ लोगों को 4 अक्टूबर को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था.

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर 4 घंटे चली सुनवाई, पर नहीं मिल पाई बेल, जेल में ही रहना होगा

आर्यन खान की जमानत याचिका को शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया. इसके बाद आर्यन को दो अन्य लोगों के साथ आर्थर रोड जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया है. शनिवार को एनसीबी ने आर्यन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Featured Video Of The Day
Trinidad and Tobago पहुंचे PM Modi, Caribbean धरती पर हुआ धूमधाम से स्वागत | Ndtv India
Topics mentioned in this article