बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कराने के लिए दलालों का रेट कार्ड! मुंबई में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा

भारत में अवैध तरीके से आए बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाने और नौकरी दिलाने के लिए भी रेट कार्ड

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई में क्राइम ब्रांच ने शहर में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की जांच में बड़ा  खुलासा हुआ है. इसमें बांग्लादेशियों को अवैध  तरीके से भारत लाने का रेट चार्ट मिला. हर मार्ग के लिए अलग रेट है.

महाराष्ट्र भर में एटीएस,महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई (क्राइम ब्रांच ) अवैध तौर पर रहने वाले बांग्लादेशियों पर कार्रवाई कर रही है. कल घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था.रविवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई के चरनी रोड स्टेशन के पास से भी एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. यह व्यकि साल 1994 से मुंबई में रह था. इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद इद्रीश शेख उर्फ जोशिमुद्दीन बिशो देवन है. इन पकड़े गए बंग्लादेशियों की जांच के दौरान पुलिस को एक रेट कार्ड की जानकारी मिली है जिसमें बांग्लादेशी को भारत में आने के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इसका ब्यौरा है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार  आरोपी मालदा, 24 परगना, मुर्शिदाबाद, दिनेशपुर और छपली नवबादगंज जैसे इलाकों से भारत मे प्रवेश करते हैं. 

Advertisement

सूत्रों का दावा है कि इन बांग्लादेशियों को भारत लाने के लिए दलालों का एक रेट चार्ट होता है. उसमें अलग-अलग मार्गों से अवैध तरीके से ले जाने के लिए अलग रेट हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार पहाड़ी रास्ते से भारत में प्रवेश करने के लिए दलालों को 7-8 हजार रुपये देने पड़ते हैं क्योंकि इन रास्तों पर जोखिम कम होता है. वहीं अगर उन्हें पानी के रास्ते भारत मे एंट्री लेनी हो तो इसके लिए उन्हें 2-4 हजार रुपये देने पड़ते हैं.पानी का रास्ता सबसे मुस्किल है इस लिए रेट भी कम है.

Advertisement

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि अगर उन्हें बिना रिस्क के भारत में आना है तो उन्हें दलालों को 12-15 हजार रुपये देना होते हैं इसमे उन्हें समतल जमीन के रास्ते से भारत लाया जाता है.

Advertisement

बांग्लादेश से भारत आने के बाद भारतीय कागजात बनाने के लिए भी दलालों का रेट कार्ड है. दलाल की मदद से आधार कार्ड बनवाने का रेट मात्र 2000 रुपये है. आधार कार्ड बनने के बाद यह लोग भारत के किसी भी कोने में जा सकते हैं. नौकरी  के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. उसका भी रेट कार्ड है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आरोपी से पूछताछ  में यह बात भी सामने आई है कि पानी का रास्ता बहुत खतरनाक होता है यहां मगरमच्छ, बंगाल टाइगर जैसे खतरों का सामना करना पड़ता है. कई मामलों में तो पानी के रास्ते भारत मे एंट्री कर रहे अवैध बांग्लादेशियों पर अटैक भी होते हैं. आरोपी ने अपने बयान में बताया है कि जब वह भारत आया था उसने दलाल को 2 हजार रुपये दिए थे.

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal Governor Report से गिर सकती है Mamata सरकार? Waqf Law Controversy
Topics mentioned in this article