RSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ((Mohan Bhagwat) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. (फाइल फोटो)
नागपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ((Mohan Bhagwat) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी आरएसएस ने ट्वीट कर दी है. आरएसएस ने ट्विट कर लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजिटिव हुए है. अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं और वे सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पिछले महीने ही आरएसएस चीफ मोहन भागवत और संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी (Suresh Bhaiyyaji Joshi) ने नागपुर में COVID-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई थी. 

बीते दिन देश में कुल 1,31,968 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,286 नए मामले सामने आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,652 जबकि उत्तर प्रदेश में 8,474 नए मामले सामने आए. भारत में 9,79,608 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों में 69,289 मरीज बढ़े हैं.

Advertisement

वहीं, मुंबई के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर सोमवार तक के लिए बंद (Mumbai Private Vaccination Centres Shut) कर दिए गए हैं, जबकि सरकारी केंद्र खुले रहेंगे. बीएमसी को शुक्रवार रात तक कोरोना वैक्सीन की नई खेप मिलने की संभावना है और जब और ज्यादा टीके उपलब्ध होंगे, तभी निजी केंद्रों में कोरोना का टीकाकरण दोबारा शुरू होगा. BMC ने एक बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में कमी के कारण प्राइवेट सेंटर सोमवार तक के लिए बंद किए गए हैं.

Advertisement

सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय कोरोना वायरस से संक्रमित

सरकारी और नगर निगम के अस्पतालों में टीकाकरण (Vaccination) जारी रहेगा. टीके की किल्लत के कारण 10 से 12 अप्रैल तक निजी केंद्रों पर कोरोना की प्रतिरक्षा के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाना संभव नहीं होगा. हालांकि बीएमसी को शुक्रवार देर रात तक वैक्सीन की कुछ खेप मिलने के आसार हैं, लेकिन यह सरकारी केंद्रों के लिए ही पर्याप्त होगी. अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने कहा कि 99 हजार कोविशील्ड की खुराक मुंबई में देर रात तक पहुंचेगी और यह शनिवार सुबह यह नगर निगम और सरकारी केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी.

Advertisement

BMC के अनुसार मुंबई में शुक्रवार को वैक्सीन की कमी के चलते 71 वैक्सिनेशन सेंटर्स बंद करने पड़े. उन्होंने बताया कि मुंबई में 120 सेंटर्स हैं, जहां वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है. इनमें से 71 सेंटर्स पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है. जिसमें से 47 प्राइवेट, 14 MCGM और 10 सरकारी वैक्सीन सेंटर्स बंद हैं. सेंटर्स के अंदर अलग-अलग वैक्सीन बूथ होते हैं. कुछ सेंटर्स में सिर्फ कुछ बूथ बंद किए गए हैं. 

Advertisement

महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोविड-19 के 58 हजार से अधिक मामले, 301 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सवाल उठाया था कि राज्य को गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों की तुलना में कोविड-19 के कम टीके क्यों दिए जा रहे हैं, जबकि राज्य टीकाकरण अभियान में अग्रणी है और सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. टोपे ने कहा था कि हमारे पास सीमित स्टॉक बचा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को 7.5 लाख खुराकें मिली हैं, वहीं उत्तर प्रदेश को 48 लाख खुराकें, मध्य प्रदेश को 40 लाख, गुजरात को 30 लाख और हरियाणा को 24 लाख खुराकें दी गई हैं. 

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कर्फ्यू के नाम पर लौटने लगी है तालाबंदी की आहट

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki