बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस परेड देखने के लिए कहां मिलेगा टिकट, जानें कैसे करे रजिस्ट्रेशन

वेबसाइट गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी, सीधा प्रसारण, टिकटों की खरीद, बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रमों के रूट-मैप आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को एक वेबसाइट की शुरुआत की. यह वेबसाइट गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी के साथ-साथ उनका सीधा प्रसारण और टिकटों और बैठने की व्यवस्था से संबंधित विवरण प्रदान करेगी.

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर ‘सुशासन दिवस' के अवसर पर ‘राष्ट्रपर्व' ​वेबसाइट और इसका मोबाइल ऐप जारी किया.

बयान में कहा गया है, ‘‘वेबसाइट गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी, सीधा प्रसारण, टिकटों की खरीद, बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रमों के रूट-मैप आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी.''

रक्षा सचिव ने कहा कि मंत्रालय द्वारा विकसित ‘राष्ट्रपर्व' ​​वेबसाइट और मोबाइल ऐप में झांकी के प्रस्तावों और कार्यक्रमों से संबंधित ऐतिहासिक डेटा के प्रबंधन की भी व्यवस्था है.

बयान के अनुसार, इसमें झांकी प्रबंधन पोर्टल भी है, ताकि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकियों को डिजाइन करने और अंतिम रूप देने में सुविधा प्रदान की जा सके.

Featured Video Of The Day
UP Politics: Delhi पहुंचे CM Yogi, PM Modi और JP Nadda से की मुलाकात | Breaking News