रांची: सिकिदिरी में स्कूल बस पलटने से 12 से ज्यादा बच्चे घायल, पांच की हालत गंभीर

बच्चों ने बताया कि वह सभी चतरा के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करके सिकिदिरी पहुंचे थे जहां चालक बड़ी तेज गति से बस चला रहा था और कई बार टोकने पर भी वह नहीं माना.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जख्मी बच्चों और शिक्षकों को पुलिस थाने लेकर आई और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज करवाया. (प्रतीकात्मक)
सिकिदिरी (रांची):

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिकिदिरी घाटी में रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे गया के बाराचट्टी से हुंडरू जल प्रपात आ रही एक तेज गति स्कूल बस चालक के नियंत्रण खो देने से पलट गयी जिससे 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में पांच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार के गया में बाराचट्टी से चतरा के भद्रकाली मंदिर होते हुए स्कूली छात्रों से भरी बस रांची के हुंडरू जल प्रपात आ रही थी. सूत्रों ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से सिकिदिरी-हुंडरू जल प्रपात पथ पर डॉक्टर मोड़ के सामने बस पलट गयी जिससे कम से कम एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए.

घायलों में पांच बच्चों की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने कहा कि अन्य बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत बुनियाद बीघा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से छह शिक्षकों समेत 64 बच्चे प्राचार्य विक्रम कुमार के नेतृत्व में बस पर सवार होकर हुंडरू जल प्रपात घूमने आ रहे थे, लेकिन इस बीच यह दुर्घटना हो गई.

बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई. सभी बच्चों की उम्र 15-16 वर्ष है. दुर्घटना के बाद बस के चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाने की पुलिस थानाप्रभारी सत्यप्रकाश रवि के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से इलाज के लिए रिम्स भेजा.

Advertisement

मामूली रूप से जख्मी बच्चों और शिक्षकों को पुलिस थाने लेकर आई और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उनका इलाज करवाया. 

सभी बच्चे बुरी तरह डर गए थे, लेकिन पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें ढांढ़स बंधाया और उनके परिजनों को बिहार में सूचना दी.

Advertisement

बच्चों ने बताया कि वह सभी चतरा के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करके सिकिदिरी पहुंचे थे जहां चालक बड़ी तेज गति से बस चला रहा था और कई बार टोकने पर भी वह नहीं माना. पुलिस ने बताया कि घायलों में नेहा कुमारी, शुभम कुमार, लालती कुमारी, रोबिन कुमार, संदीप कुमार, कुमकुम कुमारी, रेणु कुमारी, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार एवं राहुल कुमार शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article