राणा सांगा विवाद: आगरा कोर्ट से अखिलेश यादव और राजजीलाल सुमन को राहत, जानें पूरा मामला

आगरा की सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन ने राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर दायर किए गए वाद को निरस्त कर दिया है. यह मुकदमा आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने दायर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अखिलेश यादव के खिलाफ दायर वाद को आगरा कोर्ट ने निरस्‍त कर दिया है.
आगरा:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव को आगरा कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राणा सांगा विवाद में उनके खिलाफ दायर वाद को आगरा कोर्ट ने निरस्‍त कर दिया है. इसके साथ ही उनकी ही पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ दायर वाद को भी अदालत ने निरस्‍त कर दिया है. राणा सांगा पर टिप्‍पणी को लेकर सांसद रामजीलाल सुमन भाजपा के निशाने पर हैं.  

आगरा की सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन ने राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर दायर किए गए वाद को निरस्त कर दिया है. यह मुकदमा आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने दायर किया था. इसमें अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन को प्रतिवादी बनाया गया था. मामले में इससे पहले बीते दस अप्रैल को सुनवाई हुई थी. 

जिला न्‍यायालय में दायर करेंगे याचिका

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने न्यायालय से कहा था कि सपा सांसद लगातार राणा सांगा को गद्दार कह रहे हैं जबकि, बाबरनामा और साल 1883-84 के लाहौर गजेटियर के अनुसार पंजाब के गवर्नर दौलत खान लोदी ने बाबर को भारत बुलाया था.

Advertisement

इस बारे में वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के विरूद्ध जिला जज के न्यायालय में रिवीजन दायर करेंगे. 

Advertisement

संसद में दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने रामजीलाल सुमन ने मौजूदा संसद सत्र के दौरान राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस पर भाजपा सांसदों ने नाराजगी जताई थी. वहीं, करणी सेना ने सपा सांसद से माफी की मांग की थी. 

Advertisement

रामजीलाल सुमन ने हाल ही में करणी सेना के विरोध और धमकियों के मद्देनजर अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

Advertisement

क्‍या कहा था रामजीलाल सुमन ने?

बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया, "मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?" रामजी लाल ने कहा, "अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं."

Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल
Topics mentioned in this article