केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए टी20 मैच  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है तथा पाकिस्तान के खिलाफ एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होना चाहिए. पाकिस्तान को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) खाली करने तथा आतंकी गतिविधियों को रोकने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रामदास आठवले बुधवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए.
नई दिल्‍ली:

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) बुधवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि भारत को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच नहीं खेलना चाहिए. वहीं उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बोलते हुए कहा कि उनको अब कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए, बल्कि गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस को अध्यक्ष नहीं मिल रहा है. राहुल ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए.

'NCB का BJP से कोई लेना-देना नहीं' : ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले पर आठवले ने कहा कि मुंबई में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की आपूर्ति होती है. फिल्म उद्योग के कलाकारों एवं निर्देशकों के पास मादक पदार्थ जाता है. फिल्म उद्योग में बहुत से लोग ड्रग लेते हैं. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) कोई इरादतन गिरफ्तार नहीं कर रहा है. शाहरुख खान का बेटा हो या कोई भी हो, मादक पदार्थ मिला है तो कार्रवाई होगी. मुसलमान है इसलिए नहीं पकड़ा है. मुस्लिम के साथ कई हिन्दू भी गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास ड्रग का लेन-देन हो रहा था. इसलिए गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों के फायदे के लिए यह कानून बना है. जानबूझकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है. संशोधन करने के लिए सरकार तैयार है. दो कदम आगे-पीछे होकर रास्ता निकालना चाहिए. सरकार चर्चा के लिए तैयार है और उन्हें (किसान संगठनों को) चर्चा के लिए आना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले पर कहा कि इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए. आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं आठवले ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में 11 आम लोगों की हत्या किए जाने पर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों पर रोक नहीं लगाता है, तो चीजों को दुरुस्त करने के लिए भारत को अपने पड़ोसी के साथ आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए.

Advertisement

सोनिया गांधी को 2004 में शरद पवार को बनाना चाहिए था प्रधानमंत्री, बोले केंद्रीय मंत्री अठावले 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है तथा पाकिस्तान के खिलाफ एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक' होना चाहिए. पाकिस्तान को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) खाली करने तथा आतंकी गतिविधियों को रोकने की जरूरत है. भारत को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला टी20 विश्व कप मैच नहीं खेलना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है, हालांकि सरकार का रुख है कि इस तरह के कदम से देश में जातिवाद बढ़ सकता है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर आठवले ने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ रहे हैं. केन्द्र एवं राज्य सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi
Topics mentioned in this article