राम मंदिर के गर्भ गृह में नई मूर्ति होगी स्थापित, रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा? 

Ramlala Stutue, Ram Mandir: NDTV को मिली जानकारी के अनुसार अभी तक रामलला की जिस पुरानी मूर्ति की पूजा की जा रही है उसकी ऊंचाई ज्यादा बड़ी नहीं है. ऐसे में लोग दूर से उस मूर्ति को नहीं देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी आखिरी चरण में

नई दिल्ली:

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे शहर को सजाया जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. लिहाजा, शहर को सजाने से लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इन तमाम तैयारियों के बीच एक बड़ा सवाल यह है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब राम मंदिर के गर्भ गृह में नई मूर्ति स्थापित की जाएगी तो ऐसे में रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा? NDTV को मिली जानकारी के अनुसार रामलला की पुरानी मूर्ति को भी नई मूर्ति के साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. 

NDTV को मिली जानकारी के अनुसार अभी तक रामलला की जिस पुरानी मूर्ति की पूजा की जा रही है उसकी ऊंचाई ज्यादा बड़ी नहीं है. ऐसे में लोग दूर से उस मूर्ति को नहीं देख सकते हैं. लिहाजा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए साढ़े चार फीट से ज्यादा बड़ी नई मूर्ति बनवाई गई है. जो दर्शन करने आए लोगों को दूर से भी दिख सके. 

बता दें कि मंदिर की भव्यता के बारे में समय-समय पर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust updates) की तरफ से अपडेट आते रहे हैं. हाल ही में मंदिर के मुख्य गर्भगृह से जुड़ी जानकारी (Details of Ram Mandir Garbhgrih)  सामने आई थी. अब मंदिर में लगने वाले दरवाजों (Ram Mandir Doors) के बारे में जानकारी सामने आई है. आइए आपको बताते हैं कि द्वार बनाने वाली कंपनी के मालिक का क्या कहना है.

Advertisement

गर्भगृह के दरवाजे 8 फीट ऊंचे, 12 फीट चौड़े

हैदराबाद की कंपनी अनुराधा टिंबर्स इंटरनेशनल के डायरेक्टर सरथ बाबू ने एक खास इंटरव्यू में एनडीटीवी को बताया कि वह गर्भगृह जिसमें 5 साल के नन्हें रामलला की मूर्ति विराजमान होगी, उसके दरवाजे  8 फीट ऊंचे और 12 फीट चौड़ा होने के साथ ही छह इंच मोटे होंगे. अब तक मुख्य मंदिर के 18 दरवाजे और मंदिर के चारों तरफ 100 चौखटें बनाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार तक 118 दरवाजों का काम पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि इन दरवाजों की संख्या बढ़ भी सकती है. 

Advertisement

Topics mentioned in this article