Ram Mandir Pran Prathishta : अमित शाह और जेपी नड्डा ने दिल्ली के मंदिरों में देखा सीधा प्रसारण

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता झंडेवाला मंदिर में नड्डा के साथ मौजूद रहे जबकि शाह ने बिरला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में शाह और नड्डा ने मंदिरों में देखा प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के मंदिरों में अयोध्या में राम मंदिर में ‘‘प्राण-प्रतिष्ठा'' समारोह का सीधा प्रसारण देखा और यहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता झंडेवाला मंदिर में नड्डा के साथ मौजूद रहे जबकि शाह ने बिरला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में इससे संबंधित अनुष्ठान में भाग लिया.

हरदीप सिंह पुरी समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी समारोह का सीधा प्रसारण देखा और शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Turkey-Azerbaijan का 'PAK प्रेम', भारत के एक्शन से बिलबिलाएगा | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article