किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर 25 राज्यों की राजधानियों में रैली, लाखों के शामिल होने का दावा

एसकेएम ने एक बयान में कहा कि 25 राज्यों की राजधानियों, 300 जिला मुख्यालयों और कई तहसील मुख्यालयों में मार्च निकाले गए. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश के 25 राज्यों की राजधानियों में ‘लॉन्‍ग मार्च’ और रैली का आयोजन किया गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि किसान संगठनों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ उनके प्रदर्शन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को 25 राज्यों की राजधानियों में ‘लॉन्‍ग मार्च' और रैली की. इन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस ले लिया गया है. एसकेएम ने एक बयान में कहा कि चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, कोलकाता, तिरूवनंतपुरम, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, जयपुर और अन्य राजधानी शहरों में लाखों लोग एकत्र हुए. बयान में कहा गया है कि 25 राज्यों की राजधानियों, 300 जिला मुख्यालयों और कई तहसील मुख्यालयों में मार्च निकाले गए. 

एसकेएम ने बयान में कहा, ‘‘संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मजदूरों, छात्रों, युवकों, महिलाओं और आम लोगों के समर्थन से किसानों ने आज पदयात्रा की तथा रैली निकाली. यह अनुमान जताया गया है कि पूरे देश में 3,000 से अधिक प्रदर्शन हुए. ''

बयान में कहा गया है, ‘‘एसकेएम के आह्वान पर किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए 50 लाख से अधिक लोग राज भवन चलो (मार्च) में शामिल हुए. साथ ही, केंद्र में सत्तारूढ़ दल की किसान विरोधी गतिविधि में हस्तक्षेप करने और उसे रोकने के लिए राज्यपालों के जरिये राष्ट्रपति को किसानों की मांग का एक ज्ञापन भी भेजा.''

Advertisement

हजारों की संख्या में किसानों ने आज के दिन 2020 में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया था. इनमें खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शामिल थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "संविधान दिवस मनाना प्रधानमंत्री का संविधान के प्रति सम्मान दिखाने को आतुर होना है": कांग्रेस
* "जनता तय करेगी केजरीवाल के 10 काम चाहिए या BJP के 10 वीडियो" : सत्येंद्र जैन के नए VIDEO पर CM केजरीवाल
* हमारा संविधान हमारी ताकत, भारत की तरफ उम्मीदों के साथ देख रही पूरी दुनिया : संविधान दिवस पर PM मोदी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party