ईरान की छात्रा ने राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी पर लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज : रिपोर्ट

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी आदिल ने पांच महीने पहले पीड़ित लड़की से शादी करने से साफ मना कर दिया. आदिल के मना करने के बाद ही पीड़िता ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मैसूर में रेप का एक मामला दर्ज कराया गया है. आदिल दुर्रानी पर आरोप है कि उसने एक मेडिकल की छात्रा के साथ रेप किया, उसके साथ धोखाधड़ी की, धमकी दी और उसे ब्लैकमेल भी किया. आदिल पर आरोपी लगाने वाली छात्रा मूल रूप से ईरान की रहने वाली है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिल दुर्रानी की पहचान इस छात्रा से थी. यह छात्रा  पिछले 5 वर्षों से मैसूर में डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस के अनुसार छात्रा ने आरोप लगाया है कि आदिल दुर्रानी ने उससे से शादी करने का झांसा देकर रेप किया. दुर्रानी द्वारा शादी करने की बात पर भरोसा करने के बाद दोनों ने वीवी पुरम स्थित फ्लैट पर शारीरिक संबंध बनाए. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी आदिल ने पांच महीने पहले पीड़ित लड़की से शादी करने से साफ मना कर दिया. आदिल के मना करने के बाद ही पीड़िता ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. 

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि दुर्रानी ने उसे उसके निजी फोटोग्राफ्स को सोशल साइट पर पोस्ट करने की भी धमकी दी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर इस पूरे मामले को लेकर एक FIR दर्ज कर ली. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है. 

बता दें कि पुलिस ने राखी सावंत की शिकायत के बाद उनके पति आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार किया था. अभिनेत्री ने अपने पति पर उनसे मारपीट करने और उनकी जानकारी के बिना उनके फ्लैट से पैसे और आभूषण ले जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दुर्रानी को बीते मंगलवार को शहर के ओशिवरा पुलिस थाने में लाया गया था. एक अधिकारी ने पुलिस में दिए गए राखी सावंत के बयान का हवाला देते हुए बताया कि सावंत (41) जनवरी 2022 में दुर्रानी (30) के संपर्क में आयी और दोनों ने एक संयुक्त व्यावसायिक खाता खुलवाया था.

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China