समाजवादी पार्टी (सपा) से राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए घोषित उम्मीदवार पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. मंगलवार दोपहर को विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष सपा के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
निर्वाचन अधिकारी व विधानसभा के विशेष सचिव दुबे ने बताया कि तीनों प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.
दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से की जाएगी.
रामजीलाल सुमन फिरोजाबाद से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर, 1989 में जनता दल के टिकट पर और 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर सांसद बने थे.
जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है.
पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने से राज्यसभा चुनाव के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के पास इतना संख्या बल है कि वह अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है.
राज्यसभा में एक सीट सुरक्षित करने के लिए एक उम्मीदवार को 37 प्रथम वरीयता वोटों की आवश्यकता होती है.
अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील
सपा प्रवक्ता से पूछा गया कि पार्टी अपने तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा पहुंचाने के लिए एक वोट से पिछड़ सकती है तो उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हम सभी विधायकों से अपील करेंगे कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करें. हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे.''
राज्यसभा चुनाव के लिए उतारे गए उम्मीदवार पीडीए की कसौटी पर कितना खरे हैं, यह पूछे जाने पर विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि रामजीलाल सुमन पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के अंग हैं, जबकि जया बच्चन जी महिला हैं और देश के एक विख्यात परिवार की हैं और मैं समझता हूं कि इसमें पूरा पीडीए है.
सपा के वर्तमान में राज्यसभा में तीन सदस्य राम गोपाल यादव, जावेद अली खान और जया बच्चन हैं.
समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं.
56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव
देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.
सदन में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है. चार सीटें खाली हैं.
ये भी पढ़ें :
* स्वामी प्रसाद मौर्या ने "भेदभाव" का हवाला देकर SP के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा
* उत्तर प्रदेश : BHU छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सपा सदस्यों ने सदन से किया 'वॉक आउट'
* बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अखिलेश यादव ने पेश किया गठबंधन का मॉडल : समाजवादी पार्टी