राज्यसभा चुनाव : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवार गुजरात से निर्विरोध निर्वाचित

जेपी नड्डा के साथ ही राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित तीन अन्य उम्मीदवार - हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज्‍यसभा चुनाव में जेपी नड्डा के साथ तीन अन्य उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित. (फाइल)
गांधीनगर :

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों को मंगलवार को गुजरात (Gujarat) से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. राज्य में राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं और सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों ने इन सीटों पर अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. एक अधिकारी ने कहा, चूंकि गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए चार रिक्त सीटों पर किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, ऐसे में निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता ने नड्डा सहित सभी चार भाजपा उम्मीदवारों को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. मंगलवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी.

नड्डा के अलावा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित तीन अन्य उम्मीदवार - हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक हैं.

परेश मुलानी का नामांकन खारिज 

मेहता ने कहा कि परेश मुलानी नाम के एक व्यक्ति ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन जांच के दौरान उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई क्योंकि उनके पास किसी विधायक का समर्थन नहीं था, जो नियमों के अनुसार अनिवार्य है.

Advertisement

गुजरात की 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के 156 विधायक हैं, ऐसे में संख्याबल के अनुसार राज्यसभा के लिए पार्टी उम्मीदवारों का चुना जाना तय था.

Advertisement

विपक्षी दलों ने नहीं उतारे थे उम्‍मीदवार 

विधानसभा में भाजपा के प्रभुत्व को देखते हुए 15 विधायकों वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारने को प्राथमिकता दी थी.

Advertisement

रिक्त होने वाली चार सीटों में से दो-दो पर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा था. 2018 में कांग्रेस के दो उम्मीदवार अमी याग्निक और नारण राठवा गुजरात से राज्यसभा में पहुंचे. भाजपा के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया ने राज्य से 2018 के राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इन चारों सांसदों का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तय हुआ एजेंडा, 370 सीट जीतने का टारगेट
* "हैट्रिक लगाएगी मोदी सरकार, सत्ता में तीसरी बार होगी वापसी" : BJP के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में JP नड्डा
* "जुलाई, अगस्त के लिए मिला निमंत्रण" : BJP की जीत को लेकर दूसरे देशों के 'विश्वास' पर PM मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'