राघव चड्ढा को राज्यसभा में AAP का नेता नियुक्त करने का अरविंद केजरीवाल का अनुरोध नामंजूर

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभापति जगदीप धनखड़ से राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति करने की मांग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा के सभापति ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) का अंतरिम पार्टी नेता नियुक्त करने का अरविंद केजरीवाल का अनुरोध अस्वीकार कर दिया है. संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे. 

सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर अस्वीकार कर दिया है. केजरीवाल ने सभापति से राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति करने की मांग की थी.

राघव चड्ढा की नियुक्ति को लेकर अरविंद केजरीवाल के 14 दिसंबर के पत्र के जवाब में सभापति ने लिखा है कि,  "यह पहलू 'संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम 1998' और उसके तहत बनाए गए नियम के अधीन है. कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा रहा है.''

अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले पत्र में लिखा था कि, “मैं राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा, जब तक कि आगे बदलाव जरूरी न समझे जाएं. हमारा अनुरोध है कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए.''

यह बदलाव राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने और इसके चलते उनके संसद के सत्र में भाग नहीं ले पाने के कारण किया जा रहा था. संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे.

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया
Topics mentioned in this article