राज्यसभा की बारह सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 3 सितंबर को होगा चुनाव

राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. इन सभी 12 सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

राज्यसभा की बारह सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है. इन सभी 12 सीटों पर तीन सितंबर को उपचुनाव होगा. सूत्रों की मानें तो इनमें से अधिकांश सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के जीतने की संभावना है. वहीं संभावना है कि तेलंगाना की सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. 

इसके अलावा बाकि अन्य सीटों पर एनडीए के जीतने की संभावना बताई जा रही है. बता दें कि 9 राज्यों की 12 सीटों पर यह उपचुनाव होगा. इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो सीटें, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है. 

इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को ही मतदान किया जाएगा और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन शाम 5 तक कर दी जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India