राजनाथ ने रक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की, 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

अधिकारियों ने कहा कि एक दिवसीय 'चिंतन शिविर' के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभागों और एजेंसियों को विभिन्न पहलों के कार्यान्वयन के लिए एक समयबद्ध कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को सैन्य सुधारों, घरेलू रक्षा विनिर्माण और हथियार प्रणालियों तथा हार्डवेयर के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के तरीकों की व्यापक समीक्षा की. अधिकारियों ने कहा कि एक दिवसीय 'चिंतन शिविर' के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभागों और एजेंसियों को विभिन्न पहलों के कार्यान्वयन के लिए एक समयबद्ध कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया.

मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने और 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पर एक प्रस्तुति देने का निर्देश दिया. सिंह ने ट्वीट किया, 'आज दिन भर के 'एमओडी चिंतन शिविर' के दौरान व्यापक चर्चा हुई. भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और हमारे पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.'

उन्होंने कहा, 'मैंने सभी संबंधित विभागों को एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने और 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पर एक प्रस्तुति देने का निर्देश दिया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण सामग्री को बढ़ाने के लिए कई नवोन्मेषी प्रस्तावों पर चर्चा की गई. 

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष समीर वी कामत विचार-विमर्श में शामिल थे. 

ये भी पढ़ें:-

"कांग्रेस का ATM है छत्तीसगढ़ की सरकार..": दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले पर रविशंकर प्रसाद

कर्नाटक: कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार को बताया ‘लुटेरी', बीजेपी के प्रति दिखाई गर्मजोशी

ग्वालियर में प्रियंका के दौरे के पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी, पूर्व मंत्री के भतीजे की कार में तोड़फोड़

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Press Conference: Vote Chori पर नेता विपक्ष ने Election Commission पर लगाए नए आरोप
Topics mentioned in this article