सचिन पायलट बोले, 'नए कृषि कानूनों से छोटे किसानों को होगा नुकसान, वापस ले केंद्र सरकार'

राजस्‍थान के डिप्‍टी सीएम पायलट ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है, जब सभी विपक्षी दल एकजुट होकर यह मांग रख रहे हैं कि सरकार ने जो तीन कानून बनाए हैं, वह उन्हें वापस ले.’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सचिन पायलट ने कहा, कानून बनाने के पहले न तो किसानों से चर्चा की गई और न राज्‍यों से संवाद किया गया (फाइल फोटो)
जयपुर:

Kisan Aandolan: कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm laws) को किसानों के लिए घातक बताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए।पायलट ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में किसानों के समर्थन में जनसभा के दौरान कहा, ‘‘देश में किसानों के लिए नए कानून बने हैं.ये कृषि कानून किसानों के लिए घातक हैं. इससे छोटे किसानों को नुकसान होगा।''कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है, जब 24 अलग-अलग विपक्षी दल एकजुट होकर यह मांग रख रहे हैं कि सरकार ने जो तीन कानून बनाये हैं, वह उन्हें वापस ले.'

"हर गांव से निकलेंगे 5 ट्रैक्टर, लाइव कवरेज के लिए लॉन्च होगा App" : किसानों ने बनाई रणनीति

'पायलट ने कहा कि किसी भी ‘‘कानून को बनाने से पहले ना तो किसान से चर्चा की गयी और न ही किसी राज्य सरकार से संवाद किया गया.जबरदस्ती और जल्दबाजी में संसद से उन विधेयकों को पारित कराकर कानून लागू कर दिए गए.''

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के अपने मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं.केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत NDA के घटक दल उनका साथ छोड़ रहे हैं.पूरे हिंदुस्तान में और विश्वभर में इसकी आलोचना हो रही है.हमारा और कांग्रेस पार्टी का निवेदन बस इतना है कि कृपा करके केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले ले. ''पायलट ने कहा, ‘‘जो समर्थन मूल्य 1947 से लेकर आज तक सरकार देती रही है, उस समर्थन मूल्य को लेकर लिखित में आश्वासन दिया जाए, लेकिन सबसे पहले इन कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.''

Advertisement

किसान आंदोलन के साथ पढ़ाई भी, गाजीपुर बॉर्डर पर खुली लाइब्रेरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में