जयपुर: घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, बोलेरो सवार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, देखें VIDEO

पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रागपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.
जयपुर:

राजस्थान के पावटा कस्बे में दिन दहाड़े एक पति के सामने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया. मामला पावटा के भूमिका प्लाज़ा के पास का है, जहां बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने कुछ समय पूर्व लव मैरिज की थी और पावटा के भूमिका प्लाज़ा क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे.

  • युवती का सरेआम किया अपहरण
  • बोलेरो सवार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
  • CCTV कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदात
  • लव मैरिज से खुश नहीं थे युवती के परिवार वाले
  • युवती के परिजनों द्वारा अपहरण की बात आ रही सामने
  • युवक ने प्रागपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला

युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है. युवक का आरोप है कि युवती के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर आए थे, जिन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया. लेकिन वे हाथ नहीं लग सके.

पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. प्रागपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट- कृतार्थ सिंह ठाकुर (Kritarth Singh Thakur)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election Result 2025: Bihar में NDA का डंका, पर CM Nitish पर क्यों शंका? | Bihar