राजस्थान: सरकारी कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल शराब के नशे में पकड़ा गया

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को सरकारी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को कॉलेज के छात्रों ने शराब के नशे में पकड़ा और उसे इलाज के लिए अस्पलाल में भर्ती कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को सरकारी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को कॉलेज के छात्रों ने शराब के नशे में पकड़ा और उसे इलाज के लिए अस्पलाल में भर्ती कराया है. कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक मीणा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो के अनुसार कॉलेज के कुछ छात्र उनके साथ मारपीट करते और उन्हें कॉलेज से बाहर धकेलते नजर आ रहे हैं. थानाधिकारी फूल चंद शर्मा ने बताया कि सरकारी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अशोक मीणा को कॉलेज के कुछ छात्र शराब के नशे में होने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये, लेकिन पुलिस दल के वहां पहुंचने से पहले वह फरार हो गया.

थानाधिकारी फूल चंद शर्मा ने बताया कि 4-5 दिन पूर्व भी वाइस प्रिंसिपल अशोक मीणा को उपखंड अधिकारी द्वारा शराब के नशे में पाया गया था. फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : PM, CJI, SC के बारे में फर्ज़ी ख़बरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनल की कलई खोली PIB ने
ये भी पढ़ें : "135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं, हम बच्चे नहीं हैं...", संसद में भड़के उपराष्ट्रपति

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी