कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में होगी पूछताछ

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दोनों बदमाशों से मूसेवाला हत्या समेत अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है.
धौलपुर:

धौलपुर जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिले के दिहौली थाना इलाके से दो सशस्त्र इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या से सुर्खियों में आए कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं. धौलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हरियाणा के पटौदी इलाके के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- 'वादे तो बढ़-चढ़कर किए थे...'- यूपी सरकार पर भड़कीं मथुरा के जवाहर बाग काण्ड में मारे गए SP की पत्नी

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं और दोनों ने गुरुग्राम में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे हैं.

Advertisement

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद में पंजाब एवं हरियाणा में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते दोनों बदमाश पुलिस ने बचने के लिए शरण लेने के इरादे से दिहौली इलाके में आए ‌हैं.

Advertisement

धौलपुर पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता से गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे एवं चार कारतूस बरामद किए हैं. इन दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

Advertisement

धौलपुर जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों इनामी बदमाशों से पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या समेत अवैध हथियार एवं अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है.

VIDEO: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल, कांग्रेस ने की आलोचना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल CV Ananda Bose ने किया दौरा, NCW की टीम भी रही साथ | NDTV India
Topics mentioned in this article