जैसलमेर में धमाके की आवाज को लेकर दहशत में लोग, 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गई

जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के किता और बड़ोडागाव के बीच किसी वस्तु के गिरने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक तस्वीर
जैसलमेर:

राजस्थान के जैसलमेर में आसमान से खगोलीय पिंड के गिरने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस वस्तु के गिरने की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनने को मिली.  घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है. अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने आवाज सुनने की पुष्टि की है. बताया गया कि जैसलमेर के आस-पास 40 किलो मीटर तक धमाके जैसी यह आवाज सुनी गई.

जानकारी के अनुसार जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के किता और बड़ोडागाव के बीच किसी वस्तु के गिरने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

Featured Video Of The Day
RJD के प्रदेश अध्यक्ष ने Mangani Lal Mandal ने क्यों कहा 'हमारे संगठन ने सही से काम नहीं किया'
Topics mentioned in this article