"हत्यारों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए, जो पूरे देश के लिए मिसाल हो": उदयपुर हत्याकांड पर बोले सचिन पायलट

कन्हैया लाल की हत्या के एक आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. हत्या में शामिल दोनों आरोपी पाकिस्तान के “दावत ए इस्लामी” नाम के संगठन से संपर्क में थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली:

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर हत्याकांड पर बयान देते हुए कहा कि हत्यारों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए, जो पूरे देश के लिए मिसाल हो. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ANI से बात करते हुए कहा कि "इन लोगों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. इस तरह की हत्या और जिस तरीके से इसे अंजाम दिया गया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वे पकड़े गए हैं. फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें ऐसी सजा दी जाए, जो पूरे देश के लिए मिसाल बने. वहीं उदयपुर में नुपुर समर्थक टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal murdered) के बाद से शहर में तनाव का माहौल है. राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कन्हैया लाल की हत्या के एक आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) सामने आया है. आरोपी के मोबाइल से 10 पाकिस्तानी फोन नंबर (Pakistani Phone Number) मिले हैं. हत्या में शामिल दोनों आरोपी पाकिस्तान के “दावत ए इस्लामी” नाम के संगठन से संपर्क में थे. इनमें से एक आरोपी दो बार नेपाल भी गया था. दोनों आरोपी ISIS के मॉड्यूल से प्रभावित थे.  हत्यारा गुलाम गौस साल 2014 में कराची भी गया था. दोनों हत्यारों ने पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान में कई डेटा कॉल्स किए थे. दोनों आरोपियों ने हत्या से पहले कई बार ISIS के वीडियो देखे थे.

इस मामले में मुख्य दो आरोपियों के अलावा पांच और लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप दावत-ए-इस्लामी से ताल्लुक रखने के मामले में हिरासत में लिया गया है. 

वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में एक दर्ज़ी की नृशंस हत्या करने वालों को ‘‘आतंकवादी और शैतान'' बताते हुए उन्हें मौत की सज़ा दिए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन ने एक बयान में कहा कि ‘‘बर्बर'' घटना के अपराधियों ने इस्लाम को ‘‘अपमानित'' किया है और भारत तथा दुनिया के अन्य हिस्सों में ‘‘शांतिप्रिय'' मुसलमानों को ‘‘अपमानित और शर्मसार'' किया है. एमआरएम ने कहा, ‘‘मंच इस तरह की जघन्य हत्या से गहरा सदमे में है और इसकी कड़ी निंदा करता है.''

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article