RSS ने उदयपुर हत्याकांड पर देश के मुसलमानों को दिया संदेश, कही ये बड़ी बात

आरएसएस (RSS) ने झुंझुनू आयोजित अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में देश के मुस्लिमों को संदेश दिया. आरएसएस ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal murder case) की निंदा की. साथ ही कहा कि देश के मुस्लिम समुदाय (Muslim community) को इस तरह के कृत्यों से बचना चाहिए और इसका कड़ा विरोध करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान में आरएसएस ने अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक में उपब्धियां गिनाईं. (फाइल फोटो)
झुंझुनू:

आरएसएस ने झुंझुनू (Jhunjhunu) में अपनी तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक में उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर देश के मुस्लिमों को संदेश दिया. आरएसएस ने कन्हैया लाल की हत्या की निंदा की, साथ ही कहा कि देश के मुस्लिम समुदाय को इस तरह के कृत्यों से बचना चाहिए और इसका कड़ा विरोध करना चाहिए. "अगर किसी को कोई बात पसंद नहीं है, तो उन्हें उस पर लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिक्रिया देनी चाहिए," आरएसएस ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ सार्वजनिक भावना को भी ध्यान में रखना चाहिए. आरएसएस के एक नेता ने कहा, "हिंदू समुदाय लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिक्रिया दे रहा है. मुस्लिम समुदाय से हिंसात्मक कार्रवाइयों से दूर रहने की उम्मीद की जाती है."

बता दें कि 48 वर्षीय कन्हैया लाल की पिछले महीने दो लोगों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या के दौरान वीडियो  बनाई थी उके बाद एक अन्य वीडियो बनाई थी और दोनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. एक वीडियों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई थी. जबकि एक वीडियों में गला काटते दिखाया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था.अब इस मामले की जांच देश की शीर्ष आतंकवाद विरोधी संस्था, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. क्योंकि हत्यारों के कथित रूप से पाकिस्तान स्थित संगठन दावत-ए-इस्लामी के संबंध होने की बात कही जा रही है. 

बैठक के बाद एक सवाल का जवाब देते हुए, संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने उदयपुर हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और उन लोगों के लिए संवैधानिक अधिकार हैं. अगर किसी को कोई चीज पसंद नहीं आती तो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी शिकायतों को व्यक्त कर सकते हैं. आंबेडकर ने कहा, "एक सभ्य समाज हमेशा ऐसी घटनाओं की निंदा करता है. हिंदू समुदाय लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिक्रिया कर रहा है. मुस्लिम समुदाय से भी इस तरह के कार्यों से दूर रहने की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भी इसके खिलाफ बोलने के लिए आगे आना चाहिए. ये घटनाएं देश या हमारे समाज के हित में नहीं हैं. हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार और राम दत्त सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 'अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक' ने भाग लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Video : हादसे से कुछ घंटे पहले अमरनाथ से लौटे शरद शर्मा बता रहे हैं चुनौती और आस्था की कहानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: परिजनों को भेजी संदिग्धों की फोटो, बाद में वही हुआ जिसका डर था | UP News
Topics mentioned in this article