राजस्थान में आज से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, टैक्स कम करने की है मांग

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके संगठन की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें पेट्रोलियम डीलरों की उक्त मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 मार्च को सुबह 6.00 बजे तक रहेगी.
जयपुर:

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार सुबह छह बजे से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. एसोसिएशन के एक बयान के अनुसार यह हड़ताल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने, तेल कंपनियों द्वारा पिछले सात साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाने और ल्यूब आयल एवं प्रीमियम उत्पादों की जबरन आपूर्ति करने जैसे मुद्दों को लेकर की जा रही है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके संगठन की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें पेट्रोलियम डीलरों की उक्त मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया गया.

उन्होंने बताया कि हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 मार्च को सुबह 6.00 बजे तक रहेगी.

Advertisement

भाटी ने कहा कि हड़ताल के दौरान राज्य का कोई भी पेट्रोलियम डीलर किसी भी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा. साथ ही सोमवार को दोपहर 12.00 बजे जयपुर के स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकाली जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : "सॉरी पापा": राजस्‍थान के कोटा में स्‍टूडेंट ने जहर खाकर दी जान, इस साल छठी घटना

यह भी पढ़ें : राजस्थान: 'अनैतिक संबंध' बनाने से इनकार करने पर 2 दोस्तों ने एक व्यक्ति की कर दी हत्या

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान