राजस्थान : प्रेस प्रसंग मामले में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर के बाहर फेंका शव, VIDEO किया वायरल

हत्या के मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ग्रामीण इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

जयपुर:

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. हत्या के बाद आरोपियों ने दहशत पैदा करने के लिए मृतक के घर के बाहर उसका शव फेंका और फरार हो गए. हत्या के मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

मामला जिले के पीलीबंगा क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा का है. दिनदिहाड़े जगदीश मेघवाल की हत्या के मामले में गांव के लोगों ने पुलिस थाने के सामने धरना दिया. ग्रामीण इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों को कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक युवक का शव नहीं लिया जाएगा. 

मृतक युवक के पिता बनवारीलाल ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेमपुरा निवासी विनोद, मुकेश, लालचंद उर्फ रामेश्वर, सिकंदर और दिलीप राजपूत दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए. इन लोगों ने उसके बेटे जगदीश को बीच में बैठा रखा था. इन लोगों ने जगदीश को घर के सामने फेंक दिया. उसने आगे बढ़कर अपने बेटे को संभालने की कोशिश की तो देखा कि उसकी सांस नहीं चल रही हैं. 

Advertisement

साथ ही बनवारीलाल ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब एक-डेढ़ बजे जगदीश सूरतगढ़ जाने की बात कहकर घर से निकला था. ऐसी आशंका है कि वापस लौटते समय आरोपियों ने उसका अपहरण किया और पीट-पीटकर मार डाला. बनवारीलाल ने यह भी आशंका जताई कि कुछ लोग जगदीश की हत्या की योजना पहले से ही बना रहे थे. 

Advertisement
Topics mentioned in this article