Rajasthan Exit Poll: राजस्थान में BJP की घटेंगी सीटें, कांग्रेस को होगा फायदा, चौंकाएंगे निर्दलीय रवींद्र भाटी

Rajasthan Exit Poll 2024 : एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP इस बार राजस्थान में क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी. उसे 3 से 6 सीटों का नुकसान होगा. जबकि INDIA अलायंस को 5-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. दूसरी ओर, शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी चौंका सकते हैं. भाटी बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में इस बार BJP को 5 से 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
नई दिल्ली/जयपुर:

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग हुई थी. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और BJP की टक्कर है. एक-दो सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में राजस्थान में BJP का दबदबा रहा है. इस बार भी BJP राजस्थान में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद कर रही है. जबकि कांग्रेस ने भी जीत के लिए पूरा जोर लगाया है. नतीजे 4 जून को आएंगे. उससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP इस बार राजस्थान में क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी. उसे 3 से 6 सीटों का नुकसान होगा. जबकि INDIA अलायंस को 5-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. दूसरी ओर, शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी चौंका सकते हैं. भाटी बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 

वहीं, NDTV ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों का कंपाइल एनालिसिस किया है. NDTV के Poll of Exit Poll 2024 के मुताबिक, NDA को ओवरऑल 358 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस को 148 सीटों का अनुमान है. जबकि अन्य को 37 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

 4 जून को इन सीटों पर रहेगी नजर
इस चुनाव में राजस्थान की कुछ हॉट सीटों के एग्जिट पोल के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. जोधपुर, चुरू, बाड़मेर, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जालौर और नागौर ऐसी ही सीटें हैं. राजस्थान की सबसे चर्चित सीट बाड़मेर है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सभाओं में जबरदस्त भीड़ जुट रही है. BJP ने यहां से कैलाश चौधरी को उतारा है. कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को उतारा है. 

2019 में क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे
News18 ने  IPSOS के साथ मिलकर राजस्थान की सभी 25 सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा जारी किया था. News18-IPSOS के एग्जिट पोल में BJP को 22-23 सीटें दिखाई गई थीं. वहीं, कांग्रेस के लिए 2 से 3 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी. टाइम्स नाऊ-VMR एग्जिट पोल ने राजस्थान में BJP को 25 में से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. कांग्रेस को 5 सीटें दी गई थीं. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने BJP को राजस्थान में 23 सीटें दी थीं. कांग्रेस के खाते में 2 सीट जाने का अनुमान जताया था.

राजस्थान में कैसे रहे 2019 के नतीजे?
2019 में राजस्थान के लिए एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सटीक साबित हुए थे. NEWS8 के साथ-साथ अधिकतर टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक ही राजस्थान में BJP को सीटें मिली थीं. इस तरह से देखा जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल सटीक और सही साबित हुए थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra