राजस्थान के CM अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

सोमवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में अभी 189 सक्रिय मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को कोरोना (Covid-19) संक्रमित हो गये. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा ‘‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं.''

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.''

वहीं, वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में हूं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें."

Advertisement

सोमवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में अभी 189 सक्रिय मरीज हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: नेपाल कैसे बना श्रीलंका-बांग्लादेश? | Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article