लाल डायरी और महादेव सट्टेबाजी ऐप जैसे मामले राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव जीतने के लिए भाजपा की ‘साजिश' : अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जनता जानती है कि हमने अपनी 10 गारंटी पूरी कर दी हैं. अगली 7 गारंटी के लिए जनता का विश्वास हम पर है ... कोई भी राजस्थान में आपको नहीं कहेगा कि सरकार के खिलाफ कोई ‘एंटी इनकंबेंसी’ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सीएम अशोक गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में उनकी सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी' लहर नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है.. दोबारा हमारी सरकार बनने जा रही है. ''राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

लाल डायरी और महादेव सट्टेबाजी ऐप जैसे मामले राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव जीतने के लिए भाजपा की ‘साजिश', उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए.

सीएम गहलोत ने कहा, ‘‘जनता जानती है कि हमने अपनी 10 गारंटी पूरी कर दी हैं. अगली 7 गारंटी के लिए जनता का विश्वास हम पर है ... कोई भी राजस्थान में आपको नहीं कहेगा कि सरकार के खिलाफ कोई ‘एंटी इनकंबेंसी' है. यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां किसी भी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है.''उन्होंने दावा किया, ‘‘दोबारा हमारी सरकार बनने जा रही है.'' गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उसको लेकर लोग उत्साहित हैं जबकि भाजपा के घोषणा पत्र से उनको निराशा है.''कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा कि गुर्जर समाज को भड़काया जा रहा है.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gujarat Congress CWC Meeting: गुजरात में कैसे होगा कमबैक, Rahul Gandhi के प्लान का खुल गया राज