सभी नेता महीने में कम से कम एक दिन इंदिरा रसोई में जरूर करें भोजन : CM गहलोत

इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में शुरू की गई थी. प्रदेश में 500 से अधिक स्थानीय संस्थाओं द्वारा ‘न लाभ, न हानि’ मॉडल के आधार पर इन रसोइयों का संचालन किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रही है.
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों से महीने में कम से कम एक बार वहां भोजन करने की अपील की है. राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत आठ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

गहलोत ने कहा, 'आठ रुपये में सम्मानपूर्वक बैठाकर ताजा, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने वाली इस योजना में भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने एवं बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मेरी सभी सांसदों, विधायकों, मेयर, चैयरमैन, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे हर महीने कम से कम एक दिन इंदिरा रसोई में भोजन करें.'

उन्होंने कहा, “इससे आप सभी का जनता के साथ संपर्क एवं समन्वय बढ़ेगा और समाज में अपनेपन का भाव भी पैदा होगा.”

गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रही है.

उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'मैंने पिछले महीने विधानसभा के अध्यक्ष महोदय एवं साथी विधायकगणों के साथ आठ रुपये का कूपन लेकर जोधपुर में इंदिरा रसोई में भोजन किया था और आगे भी करूंगा‌.'

"कांग्रेस में अंदरूनी कलह की बात प्रचारित की जा रही": अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार के सहयोग से जरूरतमंदों को आठ रुपये में अच्छा भोजन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.'

Advertisement

उन्होंने मंगलवार को योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी.

बैठक में बताया गया कि इंदिरा रसोई योजना में अब तक 7.42 करोड़ लोगों को भोजन की थालियां परोसी जा चुकी हैं. प्रदेश में कुल 870 रसोइयां संचालित हैं, जिनकी संख्या 1,000 तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 13.81 करोड़ भोजन थाली प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

गहलोत के अडाणी को ‘‘गौतम भाई'' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सीएम ने दिया ये जबाव

Advertisement

इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में शुरू की गई थी. प्रदेश में 500 से अधिक स्थानीय संस्थाओं द्वारा ‘न लाभ, न हानि' मॉडल के आधार पर इन रसोइयों का संचालन किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Oscars 2025: वो फिल्म जो ना रिलीज हुई, ना आया जिसका ट्रेलर, फिर भी पहुंची ऑस्कर | Band of Maharajas
Topics mentioned in this article