राजस्‍थान: बांदीकुई विधायक जब अचानक पहुंचे अस्‍पताल, डॉक्‍टर रूम में ताला लटका देख दी ये चेतावनी

अस्‍पताल से ही विधायक भागचंद टाकड़ा ने फोन पर डॉक्‍टरों से बात की. इस दौरान विधायक साहब ने डॉक्‍टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों में हालात नहीं सुधरे, तो अस्‍पताल कर्मी कोई नई जगह काम ढूंढ ले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डॉक्‍टरों के कमरों के ताला लटका मिला...
दौसा:

राजस्‍थान के दौसा में बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था की पराकाष्ठा का नजारा देखने को मिला. डॉक्‍टरों के कमरों के ताला लटका मिला. कहीं भी साफ-सफाई नहीं दिखाई दी. इस पर विधायक टांकडा ने बेहद नाराजगी जताई और एक टॉयलेट खुद ही साफ करने में जुट गए. 

अस्‍पताल से ही विधायक भागचंद टाकड़ा ने फोन पर डॉक्‍टरों से बात की. इस दौरान विधायक साहब ने डॉक्‍टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों में हालात नहीं सुधरे, तो अस्‍पताल कर्मी कोई नई जगह काम ढूंढ ले. 

महिला अस्पताल के टॉयलेट में गंदगी देखकर विधायक साहब ने कार्मिकों को लताड़ लगाई. विधायक टांकडा ने  टॉयलेट की खुद ही सफाई की. डॉक्‍टरों सहित कार्मिकों को नसीहत देते हुए कहा कि अब रिवाज बदलना होगा, क्षेत्र के आमजन को बेहतर सुविधा देनी होगी. 

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा : नामी विश्वविद्यालय के छात्रों में मारपीट-हंगामा, छात्र को अगवा करने की कोशिश का वीडियो वायरल

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सिंधु के पानी पर तिलमिला रहे Shehbaz Sharif की भारत को गीदड़भभकी
Topics mentioned in this article