राजस्थान में 62 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा IAS अखिल अरोड़ा को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी का ACS बनाया गया है. इसके पहले वे वित्त विभाग में कार्यरत थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

राजस्थान में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं.राजस्थान में रविवार को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कई जिलों में कलेक्टर भी बदल गए हैं.

आईएएस सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम, जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अखिल अरोड़ा को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी का एसीएस बनाया गया है. इसके पहले वे वित्त विभाग में पदस्थापित थे.

अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है. डॉ. संदीप वर्मा को कौशल एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस बनाया गया है. कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.आनंद कुमार को वन और पर्यावरण मंत्रालय में भेजा गया है. वहीं, भास्कर सावंत को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कुंजीलाल मीणा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संभालेंगे.

काना राम सवाई माधोपुर जिले के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट होंगे, कल्पना अग्रवाल टोंक की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, कमर उल जमान चौधरी भरतपुर जिले के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, पीयूष समरिया कोटा जिले के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, प्रियंका गोस्वामी कोटपूतली बहरोड़ की कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, अरुण कुमार हसीजा राजसमंद के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, कमल राम मीणा ब्यावर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, श्वेता चौहान फलौदी की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, और महेंद्र खड़गावत डीडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट होंगे. 2014 बैच के आईएएस अफसर कमर उल जमान चौधरी को भरतपुर के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहे डॉ. रवि सुरपुर को प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ. टीना सोनी को भरतपुर संभाग का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. शक्ति सिंह राठौड़ अजमेर संभाग के आयुक्त होंगे. वहीं, विश्राम मीणा बीकानेर के नए आयुक्त होंगे.

ये भी पढ़ें-: होर्मुज जलडमरूमध्य बंद होने से भारत पर कितना असर? समझिए कैसे मैनेज होगा 'तेल का खेल'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana IPS पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, 9 पेज का सुसाइड नोट, कई बड़े अफसरों के नाम
Topics mentioned in this article