उज्‍जैन में राजा के साथ की गई थी तांत्रिक क्रिया...मां ने एनडीटीवी से खास बातचीत में सोनम पर किया बड़ा खुलासा  

राजा रघुवंशी मामले में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब राजा की मां का एक नया बयान सामने आया है जिसमें उन्‍होंने काला जादू करने की बात भी कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजा रघुवंशी की मां ने पत्‍नी सोनम पर काला जादू करने का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने बताया कि राजा की हत्या की योजना शादी के तुरंत बाद बनाई गई थी.
  • मां के मुताबिक उज्जैन जाते समय सोनम ने राजा को अकेले जाने को कहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर:

राजा रघुवंशी मामले में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब राजा की मां का एक नया बयान सामने आया है जिसमें उन्‍होंने एक हैरान करने वाली बात कही है. राजा की मां ने एक इंटरव्‍यू में राजा पर पत्‍नी सोनम की तरफ से काला जादू करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्‍होंने एक और जो बात कही है उस पर अगर यकीन करें तो राजा की हत्‍या शादी के तुरंत बाद करने की प्‍लानिंग की गई थी.  

मां बोली, पहले ही इनकार कर देती 

राजा की मां ने कहा है कि सोनम और राज ने अब पुलिस के सामने अपना रिश्ता कबूल लिया है. अगर ऐसा था तो पहले ही शादी के लिए इंकार कर देती, राजा को क्यूों मारा? राजा की मां ने कहा, 'मुझे मेरे बेटे से अलग कर दिया पर दोनों सोनम
और राज आज भी साथ है. फिर चाहे वो जेल ही क्यूं ना हो.' उनका कहना था कि उनका बेटा तो चला गया अब. मां का कहना है कि अगर शादी के बाद भी सोनम को दिक्‍कत थी तो उसे छोड़ देती. 

पहले ही हत्‍या का था प्‍लान 

राजा की मां ने एक अहम खुलाया किया और कहा, 'उज्जैन जाते समय सोनम ने राजा को अकेले जाने को कहा था. सोनम का ही प्‍लान था कि दोनों अलग-अलग गाड़ी से जाएंगे. अगर उस दिन सोनम का भाई साथ नहीं होता तो शायद उसी दिन सोनम के लोग राजा को मार डालते.  दो अलग-अलग गाड़ियों से जाना इनके ही प्लान का हिस्सा था.'  

दरवाजे पर बांधी गुड़‍िया 

सोनम की मां ने कहा कि उज्जैन का प्लान अचानक बना था. इसके बाद वहीं से एक गुड़िया, राजा को घर के दरवाजे पर बांधने के लिए दी थी. मां का दावा है कि उज्जैन में राजा के साथ कोई तांत्रिक क्रिया की गई होगी क्‍योंकि जब से राजा उज्जैन से लौटा था तब से ही बदला-बदला सा था. लेकिन सोनम का कहना था कि उस गुड़िया से घर पर बुरी नजर नहीं लगती है. सोनम की मां ने मांग की है कि राजा को इंसाफ मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप के टैरिफ का भारत ने दिया करारा जवाब, समझें किस सेक्टर पर होगा असर ?