29 days ago

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर जांचकर्ताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उमा रघुवंशी ने कहा, "वह (सोनम) बहुत ज्यादा गुमराह कर रही है. उसे पूरी सच्चाई बता देनी चाहिए. उसे तब तक हिरासत में रखा जाना चाहिए जब तक वह यह नहीं बता देती कि उसने राजा की हत्या क्यों की." गुरुवार को शिलांग की जिला सत्र अदालत ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि बाकी आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Jun 21, 2025 13:36 (IST)

राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा,'पूछताछ में गुमराह कर रही सोनम को इंदौर लाया जाए’’

मेघालय में हनीमून मनाने गये इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह कर रही है. राजा के बड़े भाई ने यह दावा किया। उन्होंने इस बहुचर्चित वारदात का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम और चार अन्य आरोपियों को इंदौर लाकर जांच किये जाने की मांग की.

Jun 21, 2025 12:33 (IST)

सोनम छुपा रही है और कितने राज? पुलिस पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood News: बाढ़ बारिश ने राजस्थान, यूपी और तेलंगाना में मचाई तबाही