Raisinghnagar Election Results 2023: जानें, रायसिंहनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

रायसिंहनगर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 246304 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 76935 ने भाजपा उम्मीदवार बलवीर सिंह लूथरा को वोट देकर जिताया था, जबकि 43246 वोट पा सके सीपीआई प्रत्याशी श्योपत राम 33689 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है गंगानगर जिला, जहां बसा है रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 246304 मतदाता थे, और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बलवीर सिंह लूथरा को 76935 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि सीपीआई उम्मीदवार श्योपत राम को 43246 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 33689 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रायसिंहनगर विधानसभा सीट से एनयूज़ेडपी उम्मीदवार सोना देवी ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 65782 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार बालवीर सिंह को 44544 वोट मिल पाए थे, और वह 21238 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दौलत राज को कुल 66261 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी निहाल चंद्र दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 61219 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 5042 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article